STORYMIRROR

Abhishek Sharma

Romance

4  

Abhishek Sharma

Romance

हमें मोहब्बत का हर इक तराना याद है

हमें मोहब्बत का हर इक तराना याद है

1 min
379

चुपके चुपके नजरों से मुस्कुराना याद है

हमें मोहब्बत का हर इक तराना याद है


बंद कमरों के सन्नाटों में भरी सिसकियों की क्या कीमत

हमें गुजरे इश्क का वो जमाना याद है


होते रहते हैं कई वाकये कई नजरों से

लेकिन हमें उन नजरों का अफसाना याद है


गीत शेर शायरी गजल लिखना हर आशिक को नहीं आती

उसकी बातों की धुन का हर गाना याद है


पहली पहल किसने की नहीं जानते हम भी

मगर आखिरी पहल का रुलाना याद है


इश्क भी किसी सदी से कम नहीं जी कर देखो "वैरागी"

बात करने से लेकर बात ना करने तक का हर बहाना याद है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance