STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

3  

Neerja Sharma

Abstract

हमारी पृथ्वी

हमारी पृथ्वी

1 min
12.2K


कोविड-19

लाकडाऊन

हमारी पृथ्वी

कोई न साऊंड।


सन्नाटा है चहुँ ओर

मुँह पर मास्क

घर में सब कैद

न कोई है शोर।


पूरी धरा मानो मौन

हमारी करनी पर खफा

सबको मिल रही सजा

सब सोचें दोषी कौन ।


करोना वायरस

औकात दिखा दी

इंसाँ को मौत बता दी

अकड़ निकाल दी ।


जीना है तो घर में रहो

बार बार हाथ को धोओ

बिन जरूरत न जाओ

सोशल डिस्टैंसिंग से रहो।


हमारी पृथ्वी करे पुकार

मेरा भी करो उद्धार

मेरी खुशहाली चाहते हो

खुद को घर में बंद करो ।


तुम्हारी सुरक्षा मेरा जीवन

तुम बिन मेरा सूना जीवन

घर में रह खुद को बचाओ

मेरा अस्तित्व भी बचाओ।









Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract