हमारी पहचान असम
हमारी पहचान असम
चारों ओर हरियाली छाई
जहाँ पहाडों से निझर बहती
तरह तरह के जाति-जनजाति
भिन्न-भिन्न धर्म और संस्कृति
फिर भी अटूट एकता यहाँ की
धन्य हुआ यहाँ जनम लेकर
गर्व होता असमीया कहकर
सच में प्यारा है मेरी प्रदेश
है भिरत के पूर्वोत्तर में
तिरंग के लड-प्यार में
रोज पलता बढ़ता तिल तिल।
मेरी प्यारी असम प्रदेश
जैसे लगता छोटा सा,यही
अंगराज्य है भारत की,
हमारी प्यारी असम प्रदेश।।
