श्याम तेरी बंशी
श्याम तेरी बंशी
श्याम तेरी बंशी
पागल कर देती है
मुस्कान तेरी मोहन
घायल कर जाती है।
सोने की होतो तो
किया करते तुम मोहन
ये बांस की होकर भी
दुनिया को नचाती है।
यशोदा ने कहा तुमको
सोने का बना दूंगा बंशी
तो घर में रहो तो सही
तंग मत करना सबको।
तुम गोरे होते तो
क्या कर जाते मोहन
जब काले रंग पर ही
दुनिया मर जाती है।
मोहन बंशी सूर से
नचाती हैं सबको
राधा उन्हें देखकर
हो जाती है व्याकुल।
