Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Krishna Khatri

Abstract

3  

Krishna Khatri

Abstract

हिस्सा

हिस्सा

1 min
237


कुछ सूखा है 

कुछ गीला है

सारा ही

जिन्दगी का हिस्सा है 

झूमता बचपन

खिलती जवानी 

रोता बुढ़ापा 

अहसासों के दामन से 

लिपटा है वजूद सारा 

फिर भी

न कुछ इधर है 

न कुछ उधर है 

है केवल मृगतृष्णा !

और फैला अनंत रेगिस्तान !

आशाओं से लिपटा

लालसाओं में डूबा 

इच्छाओं के जाल में जकड़ा 

बस यूं ही नज़र आ जाता है 

कभी यहां से 

कभी वहां से 

सारे हिस्सों में बँटा 

वो हिस्सा जो

कुछ सूखा है

कुछ गीला है 

अलग-थलग

उजाड़ 

वीरान 

बियाबान-सा होकर भी 

जज़्बात की ज़मीन पर खड़ा 

जिन्दगी का अहम् हिस्सा है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract