हिंदुस्तान की भाषा है वो
हिंदुस्तान की भाषा है वो
हिंदुस्तान की भाषा है वो
हिंदुस्तान की शान है वो
हिंदुस्तान की जुबान है वो
दिलो के तार को जोड़ती है वो
जिसे लिखा है हिंदुस्तान का संविधान है
वो है हमारी मातृभाषा हिंदी
करना तुम उसका सम्मान
फिरंगी भाषा आ जाने पर मत करना उसे तुम भूल
क्योंकी आज भी हिंदी इस देश को चलाती है
और चटाती है फिरंगी भाषा को धुल
