हिन्दी
हिन्दी
मेरी प्यारी हिंदी, ओ मेरी प्यारी हिंदी।
भावों का आधार हो तुम, शब्दों का निखार हो तुम ।
भारत का सम्मान हो तुम, हम सब का अभिमान हो तुम।
मेरी प्यारी हिंदी, ओ मेरी प्यारी हिंदी।
हर जात, हर धर्म क शान हो तुम, हर शहर,
हर गांव को जोड़कर रखने वाली हो तुम।
हर मनुष्य की दिल की धड़कन हो तुम,
हर मुश्किल को आसान बनाती हो तुम।
मेरी प्यारी हिंदी, ओ मेरी प्यारी हिंदी।
मां की बिंदी जैसे प्यारी हो तुम, हर जुबां पर छाई हो तुम।
मेरी प्यारी हिंदी , ओ मेरी प्यारी हिंदी।।
