हिंदी - मात्रभाषा
हिंदी - मात्रभाषा
जन गन मन अधिनायक हिंदी,
बोलें सारे गायक हिंदी।
भारत में बसी है हिंदी ,
खून में रची है हिंदी।
मेरी भी आवाज़ है हिंदी ,
ऐसे ही कुछ खास है हिंदी।
छोटा सा ही नाम है हिंदी,
बड़ी ही खास है हिंदी।
आओ सारे बोलें हिंदी ,
हिंदी में ही बोलें गिनती।
हिंदी में हम करें विनती,
इतनी ही प्यारी है हिंदी।
हिंदी से ही है क्रांति,
हिंदी से ही है शांति।
अब तो सब कुछ ही है हिंदी।
