STORYMIRROR

Archana Tiwari

Inspirational

4  

Archana Tiwari

Inspirational

हिन्दी की पुकार

हिन्दी की पुकार

1 min
301


सरल अभिव्यक्ति हूँ ,पर बात बड़ी मुझमें ।

यदि प्यार मिले सबका ,तो काम बड़े कर दूँ ॥

प्रेमपूरित रस से मदमाती हूँ ,रंचमात्र भी दंभ नहीं मुझमें ।

जो साथ मिले सबका , इतिहास नया रच दूँ ॥

देशी हूँ ,सहज हूँ,पवित्र हूँ,पर सबको अपनाती हूँ ।

जो स्नेह मिले अपनों का ,साहित्य नया लिख दूँ ॥

राधा की प्रीत हूँ ,मीरा का गीत हूँ ,सूर की वाणी हूँ तो कान्हा की बंसी हूँ

जो सुर -ताल मिले सबका,तो गीत नया रच दूँ ॥

अपनी हूँ ,सरल भी हूँ ,फिर एक दिन क्यों मनाते हो ?

जो हर दिन अपनाओ तो हिन्द का सरताज अमर कर दूँ ॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational