हिन्दी हूँ मैं
हिन्दी हूँ मैं
हिन्दी हूँ मैं
माथे की बिन्दी
मान सम्मान का
विषय हूँ मैं
हिन्दी हूँ मैं
ताजों की ताज
सरताज हूँ मैं
देती पहचान
बढ़ाती गौरव
और कौशल
हूँ मैं
संस्कृत से जन्मी
सुसंस्कृत हूँ मैं
मिठास से भरी
अदब ही पहचान
है मेरी
अदब ही पहचान
है मेरी
