हाय राम इंटरनेट का है जमाना
हाय राम इंटरनेट का है जमाना
पैरोडी : हाय राम इंटरनेट का है जमाना
तर्ज : दीदी तेरा देवर दीवाना
हर लड़की लड़का इसका दीवाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना ।।
मुश्किल है इससे तो बच पाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना ।।
पिक्चर वीडियो सीरीयल या गाने लगाओ
घर पर कवि सम्मेलन का आनंद उठाओ
ऑनलाइन पढ़ो सारी दुनिया को पढ़ाओ
मुफ्त में गूगल मैडम से ज्ञान सारा पाओ
अब तो टिकिट ऑनलाइन मंगवाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना ।।
मुश्किल है इससे तो बच पाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना ।।
घर बैठे ही दुनिया का हाल सब बताये
फेसबुक पे लड़की लड़के को मिलाये
व्हाट्सएप पर ये सबसे चैटिंग भी कराये
नेताओं में रोज "ट्विटर वॉर" करवाये
इसके जाल में देखो, फंस न जाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना
मुश्किल है इससे तो बच पाना
हाय राम, इंटरनेट का है जमाना ।।
श्री हरि

