हार कर जीतना
हार कर जीतना
करना है मुझे सब
मुझे ही लड़ना है।
तुम कोशिश करो मुझे हराने की
मैं उतना आगे बढ़ रहा हूँ।।
झुकता नहीं मैं मानवता के आगे
झुकता हूँ निराकार ब्रह्म के आगे।
मैं चलता जाता हूँ उस राह पर
जहाँ महामारी की संभावना है।
लेकिन हार कर जीतना ही
असल जीत है।।
