गुरुर है तू अपना
गुरुर है तू अपना
गुरुर है तू अपना
किसी से तू डरना नहीं
बनना है तुझको मिसाल
किसी के सामने तू झुकना नहीं।
खुद पे तू घमंड कर
है बेमिसाल तू
कोई नहीं तुझ सा यहाँ
तू खुदा की अद्भुत मिसाल है।
आँखों में तेरी आसमान को
छू लेने की कशिश हैं
भरोसा पहले तुझ को
खुद पे करना होगा।
सारी मुश्किलों से
खुद तुझे लड़ना होगा
है बेमिसाल तू
पर्वतों को पार करना
तेरे लिये मुश्किल नहीं।
आग को अपनी
तुझे बुझने देना नहीं
मशाल बन ओरों की तू
क्यूँकि है बेमिसाल तू।
