गुरु
गुरु


गुरु से बड़ा न कोई जग में
गुरू की महिमा अपरम्पार।
गुरु ही से मिलती राह है ,
मंजिल तक जो पहुँचाए।
गुरु की करते वन्दना हम
गुरु से पाते हम सन्मार्ग ।
गुरु से गुरू नहिं कोउ है,
ईश्वर तक जो पहुँचाए ।
गुरुब्रह्मा गुरु विष्णु हैं ,
गुरु सब देवों के देव है।
गुरु यदि दिल से चाह ले,
जीवन सबका तर जाय ।