STORYMIRROR

Archna Goyal

Abstract

4  

Archna Goyal

Abstract

गर्भ

गर्भ

1 min
362

बचपन खो गया तो कोई गम नहीं

जवानी मिल गई

जवानी खो गई तो कोई गम नहीं

बुढ़ापा मिल गया


बुढ़ापा मिल गया तो कोई गम नहीं

मौत मिल गई

मौत मिल गई तो कोई गम नहीं

पुन: जन्म मिल गया


पुन: जन्म मिला तो नया शरीर मिल गया

नया शरीर मिला तो कोई गम नहीं

मुझे लड़की का रुप मिल गया

मुझे ये रुप मिल गया तो भी कोई गम नहीं


लेकिन मुझे गर्भ में ही

दफना दिया गया

गर्भ को गर्भ न रहने दिया

कब्रिस्तान बना दिया


हर तीसरी औरत एक कब्र

लिए जी रही है गर्भ में

वाह नारी तन को

क्या गर्भ स्थान बना दिया


हिंदुस्तान मानवता संस्कारों की

भूमि रही है युगों से

इन नवपीढ़ी ने इसे

हमारा अपमान बना दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract