गजल- असर दिखाने के बाद
गजल- असर दिखाने के बाद
समझा क्या खोया पाया तुझ से बिछड़ जाने के बाद
लुट गया सब कुछ मेरा एक तेरे गुजर जाने के बाद
दिया जवाब मुकम्मल, दुश्मन घुस आए सीमा पर
शेरे हिन्द है जवान सबक मिला कहर खाने के बाद
जिंदगी भी कोई चीज है बचाना जरूरी सबको बहुत
ढाता कहर कोरोना लोगो शहर अंदर आने के बाद
चला रहा बंदूक रख कंधे नेपाल पाक के चीन भारत
आयेगा जलजला तुझ पर जमाने समर जाने के बाद
लाख समझाओ कोई संभलता नहीं बेफिक्र कोरोना से
बीमार आम और खास कोरोना असर दिखाने के बाद
कीमत उनकी जिंदगी की भेज रहा जिन्हें सीमा पाक तू
कब समझेगा कीमत आदमी पूरा निपट जाने के बाद
सुन ले ललकार बाहुबली मोदी चीन अपनी छाती पर
दहाड़ा राजनाथ ने दुबारा लगा अकड़ ठिकाने के बाद
श्रीराम थे अयोध्या के नेपाल कभी प्रभु ठिकाना न था
क्यो सबको भरमा रहा मानेगा तू चपट खाने के बाद।
