गीत : समय का पहिया
गीत : समय का पहिया
समय का पहिया घूमता ही जाये रे
चलना ही जिंदगी है ये समझाये रे ।
जो आज नया है वो कल पुराना होगा
घबरा मत सच हर सपना सुहाना होगा
दुख तो आने जाने हैं तू क्यों घबराये रे
समय का पहिया घूमता ही जाये रे ।
समय सभी का एक सा कहाँ रहता है
चायवाला एक दिन प्रधान बन जाता है
धन दौलत पे इतना क्यों इतराये रे
समय का पहिया घूमता ही जाये रे ।
माना पथ कंटकाकीर्ण और पथरीला है
मेहनत करने वालों का भाग्य चमकीला है
इंसा वही जो अपना मुकद्दर खुद बनाये रे
समय का पहिया घूमता ही जाये रे
चलना ही जिंदगी है ये समझाये रे ।
