STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational Others

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational Others

गीत : समय का पहिया

गीत : समय का पहिया

1 min
129

समय का पहिया घूमता ही जाये रे 

चलना ही जिंदगी है ये समझाये रे । 

जो आज नया है वो कल पुराना होगा 

घबरा मत सच हर सपना सुहाना होगा

दुख तो आने जाने हैं तू क्यों घबराये रे 

समय का पहिया घूमता ही जाये रे ।

समय सभी का एक सा कहाँ रहता है 

चायवाला एक दिन प्रधान बन जाता है

धन दौलत पे इतना क्यों इतराये रे 

समय का पहिया घूमता ही जाये रे । 

माना पथ कंटकाकीर्ण और पथरीला है

मेहनत करने वालों का भाग्य चमकीला है 

इंसा वही जो अपना मुकद्दर खुद बनाये रे 

समय का पहिया घूमता ही जाये रे 

चलना ही जिंदगी है ये समझाये रे ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational