STORYMIRROR

Rekha Mohan

Drama

4  

Rekha Mohan

Drama

गीत [मैया स्तुति]

गीत [मैया स्तुति]

1 min
313

दिन चढ़ गया मेरी मैया,अँधेरा ढल गया मेरी मैया,

हो रही मन्दिर में जयजयकार त्रिकुटी जगदम्बे मैया

आरती करू सुवह -शाम पुकार बारम्बार तेरा नाम मैया

पहले मैं शीश झुकायु,हाथ जोड़ अपनी अर्ज मैं सुनाऊँ,


माँ भूली ना मेरा साथ रही मन में ले अहसास गायऊँ

माँ बुधि देवी, माँ समृधि देवी,माँ ज्ञान-सम्मान देवी पाऊँ

दिन चढ़ गया मेरी मैया, अँधेरा ढल गया मेरी मैया,

हो रही मन्दिर में जयजयकार त्रिकुटी जगदम्बे मैया


सभी भक्तजन आवाज़ लगाये माँ अम्बे तेरे गुण गायें,

वज रहे घण्टे घड़ियाल शहनाई वादन स्वर साज़ सुन भायु

माँ अपनों वाली माँ सपनों वाली माँ मेरा वाली दर्शन पाऊँ

दिन चढ़ गया मेरी मैया,अँधेरा ढल गया मेरी मैया,


हो रही मन्दिर में जयजयकार त्रिकुटी जगदम्बे मैया

तेरे मन्दिर में संगता आईया, मन मंगिया मुरादा पाईया,

इस परिवार की भी माँ भवानी रख तू लाज माँ कलिका मईया

तेरे आसरे चल रिहा काज माँ काली, माँ लक्ष्मी,माँ सरस्वती मैया


दिन चढ़ गया मेरी मैया, अँधेरा ढल गया मेरी मैया,

हो रही मन्दिर में जयजयकार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama