STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Inspirational Others

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Inspirational Others

गीत : अभी तो दिखलाया है ट्रेलर

गीत : अभी तो दिखलाया है ट्रेलर

1 min
6

गीत : अभी तो दिखलाया है ट्रेलर पिक्चर भी दिखला देंगे 

तथाकथित सेक्युलर लोगों के नाम एक संदेश 

तुम निभाओ भाईचारा , हम ऐसा सबक सिखला देंगे 
अभी तो दिखलाया है ट्रेलर पिक्चर भी दिखला देंगे ।। 

 "अमन के कबूतर" उड़ा लिए अब तो बाज उड़ाएंगे हम  "बॉलीवुड" में "नापाकियों" को और नहीं सह पाएंगे हम 
भारत की ताकत का लोहा हम दुनिया से मनवा लेंगे 
अभी तो दिखलाया है ट्रेलर, पिक्चर भी दिखला देंगे ।। 

"डोजियर" देेने वाला निजाम हमने बदल दिया सुन लो 
घर में घुसकर मारने वाले को हमने चुन लिया सुन लो 
पीओके की बात है क्या पूरा पाकिस्तान उठा लेंगे 
अभी तो दिखलाया है ट्रेलर पिक्चर भी दिखला देंगे ।। 

पानी के संग खून बह लिया , अब और नहीं बहने देंगे 
टैरर के संग किरकिट खेल अब और नहीं खेलने देंगे 
आतंक के अजगर का फन तुरत कुचल कर रख देंगे 
अभी तो दिखलाया है ट्रेलर पिक्चर भी दिखला देंगे ।। 

श्री हरि 
13.5.2025  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action