घर में करो वास
घर में करो वास
जब तुम करोगे घर में वास तभी तो
बीमारी भटकेगी नहीं तुम्हारे पास।।
वातावरण को स्वस्थ बनाने की आस
करो घर में ही वास।।
खूब पियो गरम पानी
खूब करो पौष्टिक भोजन
जब स्वयं स्वस्थ होंगे तभी तो
बीमारी भटकेगी नहीं तुम्हारे पास ।।
हाथों को धोओ बार बार
गंदगी से रहो दूर, योग ध्यान आसन में
पूरा दिन व्यतीत करो
जब करोगे घर में वास तो
बीमारी भटकेगी नहीं तुम्हारे पास।।
आसपास नजर रखो गरीबों का
रखो ख्याल
जरूरतमंदों की मदद करो तभी होगा
तुम्हें संतुष्टि का आभास
जब तुम करोगे घर में वास तो
बीमारी भटकेगी नहीं तुम्हारे पास।।
