STORYMIRROR

Gazala Tabassum

Abstract

4  

Gazala Tabassum

Abstract

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
296

कौन डरता है दिल लगाने से

डर तो लगता है टूट जाने से


इन हवाओं के गुनगुनाने से

बजने लगते हैं ज्यूँ तराने से


छोड़ा दामन खुशी ने जब मेरा 

लग गए दर्द आके शाने से


शिद्दते ग़म की इंतहा ऐसी

ज़ख़्म रिसते हैं मुस्कुराने से


आज गर्दिश में हैं सितारे तो क्या

दिन वो आएंगे फिर सुहाने से


दरमियां है यक़ीन का रिश्ता

टूट जाएगा आज़माने से


रह्म करना ख़ुदाया बच्चों पे

रौनकें उनके खिलखिलाने से


दरबदर ख़्वाब हो रहे मेरे

नींद आती नहीं ठिकाने से


भरता सागर भी मिल के बूंदों से

क्या नहीं होता एक दाने से


जाने आएगा मेरा क़ासिद कब

मुन्तज़िर हूँ मैं इक ज़माने से


हो गयी लो ग़ज़ल पूरी

चंद लफ्जों के ताने बाने से।


ग़ज़ाला तबस्सुम


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract