STORYMIRROR

TARUN JOSHI

Romance

3  

TARUN JOSHI

Romance

फ़ोन करना मेघा !

फ़ोन करना मेघा !

1 min
335

ट्रेन ने सिग्नल दिया

एक लम्बी बेरहम सीटी

मैंने दाहिने हाथ से 

तुम्हारे गाल को हौले से छुआ

और कहा 

अच्छा तो फिर


और तुमने कुछ कहा नहीं

बस मुस्कुरा दी

मुझसे थोड़ा सा ज्यादा !


और फिर मैंने तुम्हें पटरियों के

हवाले कर दिया 

एक लम्बे बहुत लम्बे सफ़र के

लिए, पर तब से मैं भी सफ़र में हूँ 

कहानी के नहीं

वक्त के किरदारों के साथ !


बरसों गुज़र गए हैं इस बात को मेघा !

तुम्हें तो याद नहीं 

पर मुझे अच्छी तरह याद है

कि कुछ और भी कहा था मैंने उस दिन 

ट्रेन चलने के ठीक दस मिनट पहले

कि

बस! यही कि

पहुँचकर फोन करना, मुझे!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance