STORYMIRROR

मधुशिल्पी Shilpi Saxena

Romance

4  

मधुशिल्पी Shilpi Saxena

Romance

एक तरफा प्यार

एक तरफा प्यार

1 min
23K

लिखने बैठी हूँ आज मैं एक तरफा प्यार

आसान नहीं होता ये एक तरफा प्यार

किसी के ख्यालों मे डूबकर,

पूरी तन्मयता से सिर्फ उसे चाहना


वो भी तब जब पता हो कि उसे हमारी कदर नहीं

फिर भी दिल को भाए उसको सोचना, महसूस करना 

हर छोटी बड़ी बात की जानकारी रखकर,

उसकी छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना

हर सूँ उसके ख्यालों से बातें करना


उसके इश़्क की खुशबू, खुद में महसूस करना

उसके एहसासों की गर्माहट,

अपनी साँसों में महसूस करना

चादर की सिलवटों में उसको ढूँढना


आसान नहीं होता खुद को भुलाकर,

किसी और से एकतरफा प्यार करना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance