STORYMIRROR

Mayur Jain

Abstract Romance Others

4  

Mayur Jain

Abstract Romance Others

एक शख्स की तलाश हे

एक शख्स की तलाश हे

2 mins
23.1K

एक शख्स! जी हां एक शख्स की बात कर रहा हूं

आज मैं यहां, हर किसी की जिंदगी में

वह एक शख्स जरूर होता है।


जिसके साथ हम जिंदगी के हसीन पल बिताना चाहते हैं

जिसके जरिए हम जिंदगी के वह गम भुलाना चाहते हैं

जिसके साथ जिंदगी के सारे खेल खेलना चाहते हैं

उसकी जिंदगी के साथ में अपने जिंदगी रंगना चाहते हैं

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


भले ही आपके फेसबुक इंस्टाग्राम पर हजारों

लाखों फॉलोअर्स हो लेकिन जब तक उस एक शख्स का

रिप्लाई या कमेंट नहीं आ जाए आपकी स्टोरी पर

तब तक दिल को चैन नहीं मिलता है


जब भी कोई नोटिफिकेशन आता है ना

हम बार-बार फोन खोल के चेक करते हैं

कहीं उसका मैसेज तो नहीं

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


जिंदगी के एक रोमांचक सफर में जाना चाहता हूं

आंखें बंद कर कर उसमें खो जाना चाहता हूं

चाहे रास्ते हैं मैं कितनी भी कठिनाइयां आए

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि

मुझे पता है वह शक्स मेरे साथ है

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


जैसे कड़ी मूसलाधार बारिश में इंद्रधनुष की

तलाश है, कड़ी धूप में छांव की तलाश है

जैसे रेगिस्तान में पानी की बूंद की आस है,

भरे समंदर मोती मिलने की आस है वैसे ही

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


पहली बारिश के मिट्टी की महक सा है तू

कोयल के मीठी-मधुर चहक सा है तू

हीरे के अनोखी चमक सा है तू

ईद के चांद की झलक सा है तू

शायद तुझमें कुछ तो ऐसा खास है

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


होली के अनेक सुंदर रंगों से हे तु 

दिवाली के विभिन्न पटाखों सा है तू

नवरात्रि के मधुर संगीत सा है तू

रमजान ईद के रोज़ा सा है तू

यह सारे त्यौहार तेरे साथ मनाने की आस है

हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


कोरो पन्नों पर कलम की स्याही सा है तू

त्योहारों में तरह-तरह की मिठाई सा है तू

बीमारी में डॉक्टर की दवाई सा हे तु

ठंड के मौसम में ओढ़ने की रजाई सा है तू

तू है तो सब मेरे पास है

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।


जिसके साथ हम जिंदगी की सारी खुशियां

मनाना चाहते हैं जिसके साथ हम

जिंदगी के सारे दुख बांटना चाहते हैं

जिसके साथ हम जिंदगी की हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं

जिंदगी के हर लड़ाई में तू ही मेरा हथियार है


जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश है।

जी हां मुझे वह एक शख्स की तलाश हे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract