एक मुलाकात ज़रूरी है
एक मुलाकात ज़रूरी है
चलो कहीं चलते हैं ।
दिल की बात करते हैं ।।
कुछ तुम कहना कुछ हम कहेंगे ।
प्रकृति की गोद में कुछ वक़्त ठहरेंगे ।।
ठंडी हवाएँ होंगी सुन्दर नजारा होगा ।
हरियाली के बीच साथ तुम्हारा होगा ।।
उड़ते हुए केश होंगे, साँसों में सुकून होगा ।
पहाड़ों के बीच झरने का संगीत होगा ।।
चिड़िया की आवाज़ सुनेंगे, तुम्हारे मन का राज़ सुनेंगे ।
चुप रहकर तसल्ली से दिल से दिल की बात सुनेंगे ।।
चलो कहीं चलते हैं ।
मन हल्का करते हैं ।।

