एक एहसास है
एक एहसास है
नाराजगी एक एहसास है।
तू परिशानी में बहोत याद आता है।
खुशियां भी तो एक एहसास है।
तू मुझे आनंद में भी यू तो याद आता है।
तेरा होना एक एहसास है
तू सुबह ओर शाम याद आता है।
मैंने तुम्हे ऊर्जा में पाया ओर मेरी सोच में पाया।
तू एहसास और ऊर्जा के रूप में हमेशा साथ रहना
मैरी हर ख्वाहिश पूरी करने वाले महादेव शंकर।
