STORYMIRROR

Prachi V Joshi

Others

3  

Prachi V Joshi

Others

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार

1 min
192

हे सूर्य किरण हम आपको नमन करते हैं।

ही आरोग्य दात्ता हम पर छांव बिछा।

हमे जीवन धूप से निखार।


हे सूर्य किरण हम आप पर निर्भर करते है।

आप हैं जीवन के आधार  हमे दीर्घायु वचन से बांध।


आप की शरण से ज्यादा नही है कोई हमारा।

अंधेरों के सायो से हमे आप उबारो

हम सूर्य वंदना करते हैं हमारा नमस्कार स्वीकार करो।



Rate this content
Log in