एहसास
एहसास
राह चलते तेरा हाथ पकड़कर,
नज़रे चुरा लेने का
एहसास भी बड़ा हसीन होगा।
शांत वादियों में बिना कुछ कहे
मेरा सब समझ जाने का
एहसास भी बड़ा हसीन होगा।
मानता हूं ये पल हमेशा नहीं रहेंगे लेकिन
तेरी यादों में खुद का
आशियाना बना लेने का
एहसास भी बड़ा हसीन होगा।

