STORYMIRROR

br jaalap

Drama

1  

br jaalap

Drama

दूर रह कर भी दीदार किया जाए

दूर रह कर भी दीदार किया जाए

1 min
93


 दूर रहकर भी दीदार किया‌ जाए तुमसे 

 दूर रह कर भी‌ प्यार किया‌ जाये तुमसे

 प्यार‌ का इज़हार करता हूँ‌

फिर भी बेदर्द कहा उसने। 


तेरे लबों से ये‌ लफ़्ज सहा‌ ना जाये हमसे 

दिल से ज़फा मिले तो,

दर्द भी वक़्त के साथ बहता है

ना नींद आती है ना चैन आता है। 


खोए रहते हैं उन दर्दो के साथ दिन भर 

रातों में दर्द सपना बनकर आता है 

दिल से दर्द बहता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama