दुनिया शब्दों की विचारों की
दुनिया शब्दों की विचारों की
यह दुनिया शब्दों से बनी है,
महान शक्तियां और साम्राज्य,
कल्पना की शक्ति व्यक्त करते हुए,
और वह कलम तलवार से भी शक्तिशाली है।
साहित्य की प्रतिभाशाली कला को धार देने के लिए,
स्याही के इक्का को उड़ाने के लिए,
विविध विचारों का पता लगाने के लिए और
मन की क्षमता में भटकने के लिए।