STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

दुनिया को स्वर्ग बनाएंगे

दुनिया को स्वर्ग बनाएंगे

1 min
30


बातें सभी समाओ रखकर अपना दिल विशाल

शांति फैलाकर दुनिया में करना सबको निहाल


आया क्यों तूँ इस दुनिया में सोच जरा यह बात

जीवन में क्यों हुई तेरी इतने लोगों से मुलाकात


लेनदेन का खेल है जीवन को जो दोगे वो पाओगे

औरों को रुलाकर कभी भी सुख नहीं तुम पाओगे


जैसे होंगे कर्म वैसा ही अपना जीवन बनाओगे

बिगड़ेगा जीवन यदि विकारों में गोते लगाओगे


अभ्यास करो अपने सभी कर्म बन जाये महान

ना आने दो किसी के जीवन में दुखों के तूफान


सबको सुख देने की आदत जितनी अपनाओगे

उतना ही सुखमय तुम अपना जीवन बनाओगे


दुनिया में आये हो तो सबके संग प्यार से रहना

आये कोई भी विघ्न तुम हंसकर उसको सहना


जीवन के अंत तक उठापटक का खेल चलेगा

पार होगा वही जो परिस्थिति के अनुरूप ढ़लेगा


अपनी दृष्टि मंजिल पर रखकर आगे जो बढ़ेगा

परम सफलता के शिखर पर केवल वही चढ़ेगा


एक इरादा हो अपना संसार से नफरत मिटायेंगे

सबके दिलों में सबके लिये स्नेह प्यार जगायेंगे


विघ्नों रूपी दलदल में भी कदम ना डगमगायेंगे

हम सब मिलकर सारी दुनिया को स्वर्ग बनायेंगे!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational