दुनिया को स्वर्ग बनाएंगे
दुनिया को स्वर्ग बनाएंगे




बातें सभी समाओ रखकर अपना दिल विशाल
शांति फैलाकर दुनिया में करना सबको निहाल
आया क्यों तूँ इस दुनिया में सोच जरा यह बात
जीवन में क्यों हुई तेरी इतने लोगों से मुलाकात
लेनदेन का खेल है जीवन को जो दोगे वो पाओगे
औरों को रुलाकर कभी भी सुख नहीं तुम पाओगे
जैसे होंगे कर्म वैसा ही अपना जीवन बनाओगे
बिगड़ेगा जीवन यदि विकारों में गोते लगाओगे
अभ्यास करो अपने सभी कर्म बन जाये महान
ना आने दो किसी के जीवन में दुखों के तूफान
सबको सुख देने की आदत जितनी अपनाओगे
उतना ही सुखमय तुम अपना जीवन बनाओगे
दुनिया में आये हो तो सबके संग प्यार से रहना
आये कोई भी विघ्न तुम हंसकर उसको सहना
जीवन के अंत तक उठापटक का खेल चलेगा
पार होगा वही जो परिस्थिति के अनुरूप ढ़लेगा
अपनी दृष्टि मंजिल पर रखकर आगे जो बढ़ेगा
परम सफलता के शिखर पर केवल वही चढ़ेगा
एक इरादा हो अपना संसार से नफरत मिटायेंगे
सबके दिलों में सबके लिये स्नेह प्यार जगायेंगे
विघ्नों रूपी दलदल में भी कदम ना डगमगायेंगे
हम सब मिलकर सारी दुनिया को स्वर्ग बनायेंगे!