दुनिया के ठेले
दुनिया के ठेले
ठेला मतलब ठेल के चलाना, धक्का देना)
(हम कौन हैं, सब ठेले चलाने वाले हैं
इसी जीवन को ठेल के चलाते हैं )
कोई माल बेच रहा ठेले में
कोई दिल ठेल रहा अकेले में
कोई ठेल ठेल के थक गया
कोई ठेले पर ही लेट गया
कोई सहारा ढूँढता ठेले के लिए
कोई बिठा लेता किसी को ठेले में
कोई राज़ दफन करता अपने ठेले में
कोई दिल के दर्द बेचता ठेले में
कोई खुद लेट गया ठेले में
कोई ठेल रहा औरों के ठेले
कोई बेच रहा औरों को ठेले
कोई सबब ढूँढता ठेलने के
कोई ठेलता रहता दुनियावी ठेले
कोई पिसता रहता ठेलों से
तो भाइयों ठेले ही हैं जीवन में
कोई ठेले जा रहे जीवन में
