दुआ
दुआ
बस पल दो पल की बात है
जब तक सांसे है
हम जिंदगी के मेहमान हैं।
हो ना हो
कोई ऐसा हो
मोहबत जिंदगी में हो
तो जिंदगी हमारी गुलाम है ।
तुम उदास हो हताश हो
बैठो कभी गिनने तारे
देखो आसमान को
कोई तुम्हारे लिए दुआ पढ़ रहा है।
