STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Inspirational

4  

Akhtar Ali Shah

Inspirational

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है

1 min
806


जीत लेंगे ,कोरोना को हम,

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है


शत्रु बनकर जो इंसानियत का ,

ढ़ा रहा है कहर आज हमपर ।


मौत सौगात में साथ लाया ,

ढूंढता है नया रोज छप्पर ।।


दंड कर्मों का या बेजुबां की,

ये कहीं बददुआ तो नहीं है


जीत लेंगे कोरोना को हम,

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है ।।


गर ये संपर्क से फैलता है ,

अक्ल है,बंद घर में रहेंगे।


हर जगह की सफाई रखेंगे,

कष्ट कितने ही चाहे सहेंगे ।।


फैलने किन्तु देगें न इसको ,

न बंधे ,ये हवा तो नहीं है।


जीत लेंगे कोरोना को हम,

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है ।।


खोज ली है दवा हम समर्थ ,

हो गए नाश इसका करेंगे।


सामना हो गया तो लडेंगे ,

अपने शत्रु से अब न डरेंगे ।।


अब"अनन्त" नहीं दूर मंजिल,

हौसला भी थका तो नहीं है ।


जीत लेंगे कोरोना को ह,

दोस्तों ये खुदा तो नहीं है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational