दोस्ती -शब्द नहीं
दोस्ती -शब्द नहीं
दोस्ती का अर्थ
दो लोगों की हस्ती
जिनमें जुड़ाव है
लगाव है ,
मन में एक दूसरे के प्रति
सम्मान का भाव है
ये कोई रिश्ता नहीं
बल्कि जज़्बातों का
बहाव है
किसी का किसी के प्रति
आत्मीयता का भाव
शायद जो अहसास
रिश्ते भी ना बयान कर पाए
वो भी
यहाँ आसानी से समझने व
जताने का एक अजीब सा
भाव है l
ये वो भाव जो कहे बिना भी समझ में आ
जाये
ण कोई स्वार्थ ना कोई छलावा
ना कोई दिखावा
ना कोई उंच नीच का भाव
दोस्ती का अर्थ सिर्फ शब्द नहीं
ये तो समर्पण व सम्मान का
बेहतरीन जुड़ाव है
मिनाक्षी प्रकाश
