"मैं अनुभवी नहीं हूँ "
"मैं अनुभवी नहीं हूँ "
आंखों में नींद नहीं
पर जगा हुआ नहीं हूं
मुट्ठी में बंद पैसे हैं
पर जानो अमीर नहीं हूं
पोथी कितनी पढ़ डाली
पर जीवन पढ़ा नहीं हूं।
जाने कितने अहसासो को
महसूस किया,
फिर भी मैं अनुभवी नहीं हूँ।
