दोस्ती और प्यार
दोस्ती और प्यार
बादलों की पानी से दोस्ती
कवि की कलम से दोस्ती
सिपाही की बंदूक से दोस्ती
ठंड की रजाई से दोस्ती
गर्मी की पंखे से दोस्ती
मुस्कान की होंठों से दोस्ती
जल की प्यास से दोस्ती
रेल की पटरियों से दोस्ती
पेट की रोटी से दोस्ती
प्रेम की दिल से दोस्ती
तुम्हारी मुझसे दोस्ती
मेरी तुझसे दोस्ती
दुनिया में सबकी दोस्ती मुकम्मल होती है
बस अपनी दोस्ती मुक्कमल नहीं होगी वो तो लव नहीं अपराध होगा।
