Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

धर्म निरपेक्ष

धर्म निरपेक्ष

1 min
196


क से काली नहीं, कौआ,

प से पार्वती नहीं,पाड़ा।


भ से भोलेनाथ नहीं भैंस,

और ग से गणेश नहीं गिद्ध।


काली का क उतना ही है,

जितना की कौए का।

पार्वती का प उतना ही है

जितना की पाड़े का।


फिर भ से भोलेनाथ क्यों नहीं ?

और क्यों नहीं ग से गणेश ?


क्योंकि, कौए, पाड़े,

भैंस और गिद्ध,

किसी एक धर्म के नहीं,

बल्कि सारे धर्मों के हैं, 

धर्म निरपेक्ष।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract