STORYMIRROR

Meena Singh "Meen"

Inspirational

4  

Meena Singh "Meen"

Inspirational

देवी...

देवी...

1 min
246


सुनो देवी नहीं बनना मुझे तो बस औरत ही रहने दो,

मुझे मेरे मन की करने दो मुझे मेरे मन की कहने दो।


फैला सकूँ पंखों को अपने भर सकूँ परवाज़ मैं भी,

हुनर और इल्म की दौलत मेरे हिस्से में भी रहने दो।


नदियों-सी लहराती बह सकूँ मैं भी अपनी डगर पर,

सुनो ना बाँधों रिवाजों में मुझे अब स्वच्छन्द बहने दो।


देखो मुझ में भी हैं शामिल कितने ही कायनाती लम्हें,

मुझे भी अपने हिस्से का आसमाँ अपने आप चुनने दो।


मैं खुद ही नाप लूँगी गहराइयाँ, ऊँचाइयाँ जीवन की,

है मुझ में हौंसला इक बार मुझे साबित तो करने दो।


मिली है ज़िन्दगी इक बार ही, है गुज़ारिश तुमसे "मीन"

चार लोगों का वो फ़लसफ़ा, चलो छोड़ो भी हँसने दो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational