देवी महिमा
देवी महिमा
ऊंचे-ऊंचे झण्डा लग रहें,
मैया जी के द्वारें।
पण्डा ने देखो वो दयें, मैया के जवारें।
सिंहा पै बैठी मैया भवानी।
सब खों बचावें मां कल्याणी।
देखो मेला लग रहे,
मैया जी के द्वारें।
लाल-लाल फूल मैया को चढ़ावें।
चरण पड़े मैया को मनावें।
कन्या भोजन हो रहे,
मैया जी के द्वारें।
पान, सुपारी मैया को चढ़ाऊं।
चरन पड़ू मैया खों मनाऊं।
पूजा सब मिलकर करें,
मैया जी के द्वारें।
