STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract Romance Classics

4  

Sumit. Malhotra

Abstract Romance Classics

ढेर सारी बातें

ढेर सारी बातें

1 min
304

करेंगे हम-तुम बस ढेर सारी बातें,

ज़रा फोन तो आप उठा लीजिए।


अकेले बैठे हैं जैसे हम यहां पर,

आप भी कहीं एकान्त में आ जाएं।


खट्टी-मीठी हमारे प्यार की यादें,

उनसे कब तक दिल बहलाते हम।


प्यासी प्यासी है हमारी ये निगाहें,

एक बार आकर झलक दिखा जाएं।


ख़्वाबों में तो रोज हमें हो सताती,

कभी हकीकत में भी कुछ कर जाएं।


सुकून मिल जायेगा मेरे इस दिल को,

अब जल्दी से सामने आ ही जाइए।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract