ढेर सारी बातें
ढेर सारी बातें
करेंगे हम-तुम बस ढेर सारी बातें,
ज़रा फोन तो आप उठा लीजिए।
अकेले बैठे हैं जैसे हम यहां पर,
आप भी कहीं एकान्त में आ जाएं।
खट्टी-मीठी हमारे प्यार की यादें,
उनसे कब तक दिल बहलाते हम।
प्यासी प्यासी है हमारी ये निगाहें,
एक बार आकर झलक दिखा जाएं।
ख़्वाबों में तो रोज हमें हो सताती,
कभी हकीकत में भी कुछ कर जाएं।
सुकून मिल जायेगा मेरे इस दिल को,
अब जल्दी से सामने आ ही जाइए।

