STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract

4  

Bhavna Thaker

Abstract

दावत गरीब की

दावत गरीब की

1 min
251

कभी चूल्हा होता है ठंडा 

और पेट में होती आग है


चूल्हा जिस दिन जलता है

दावत उस दिन गरीब की 


चहल पहल है झोंपड़ी में

खाने का हुआ जुगाड़ है  


माँ की  आँखें भर आयी

आटे से ऊंगली नम  हुई


सरसों दा  साग  ना ही

मटर पनीर की आस है 


बाजरे की  रोटी  संग

तीखी चटनी लहसुन की


प्याज़ साथ मिल जाये

बस इतना ही बहुत है 


सपनों की खिचड़ी है

तो पसीने का पनीर है 


वाह वाह क्या स्वाद है

जो जादू माँ के हाथ है


चूल्हे की गरमी सहती है

फिर भी वो हँसती रहती है


स्वाद जो घर की रोटी में 

लज्ज़त कहाँ पकवानों में।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract