चुनौती पर दोहे
चुनौती पर दोहे
चुनौतियों से सामना, डटकर करते लोग।
कोई बाधा हो सभी, हँसकर लेते भोग।।
जीवन में बदलाव का, बाधा ही आधार।
चुनौतियों से डर सखे, नहीं मानना हार।।
चुनौतियों का सामना, करती मनुज कुलीन।
आशय जीवन का सही, जाने जन अरु दीन।
