STORYMIRROR

Anjali Singh

Abstract

3  

Anjali Singh

Abstract

चल उड़ चल

चल उड़ चल

1 min
38


कह रही है ख़्वाहिशें तू बादलों पर रख कदम 

चल उड़ चल कही चल उड़ चल कही 

सफर में


वो दिख रहे है पर्वत वो नीला सा आसमान 

जहाँ दिखती है तेरी ही परछाईयाँ नदी के जल में  

वो झीलों का शहर जहाँ करता है बसेरा मन 

चल उड़ चल वही चल उड़ चल वही 

सफर में  


जो रास्तों में थक गया तेरा मन तो थोड़ी देर बैठ कर 

पेड़ों की डाल पर फिर उड़ चल वही चल 

उड़ चल कही चल उड़ चल कही 

सफर में  


जब दिल ना लगे कहीं तो ख्वाहिशों को बांध तू 

अपनी कलम से तू पंखों को फैला

कर उड़ान भर तू 

अपनी कलम ख़्वाहिशों को पंख मिलेंगे उड़ने को 

नये तरंग मिलेंगे तू उड़ान भर अपनी कलम से 


जब रास्ते ना दिखे उड़ने को पंख ना मिले 

तब उड़ान भर तू अपनी कलम से 


जब बंद हो जाये रास्ते तेरे सारे के सारे 

भर ले उड़ान तू अपनी कलम से 


मन प्रसन्न होगा चित में उमंग होगा उड़ 

आएगा सारा जहान घूम मन उड़ आएगा 

नयी उमंग लिए ख्वाबो में रंग लिए 


चल उड़ चल चल उड़ चल कही

अपनी कलम से तू उड़ान भर 

चल उड़ चल 

सफर में  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract