बुद्ध बन
बुद्ध बन
युद्ध नहीं, तू बुद्ध बन
पापी नहीं, तू दयालु बन
घृणा नहीं, तू प्रेम बन
तृष्णा नहीं, तू जल बन
दुर्गंध नहीं, तू सुगंध बन
कांटें नहीं, तू पुष्प बन
पीड़ा नहीं, तू दवा बन
छांव नहीं, तू वृक्ष बन
नाला नहीं, तू नदी बन
असत्य नहीं, तू सत्य बन
हिंसक नहीं, तू अहिंसक बन
स्वार्थी नहीं, तू सेवार्थी बन
लोभी नहीं, तू लाभार्थी बन
वैभवी नहीं, तू दानी बन
भक्षक नहीं, तू रक्षक बन
अक्षम नहीं, तू सक्षम बन
विध्वंसक नहीं, तू सहारा बन
क्रूर नहीं, तू महात्मा बन
कठोर नहीं, तू हृदय परिवर्तन बन