STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Abstract

3  

Shubham Pandey gagan

Abstract

बसंत

बसंत

1 min
235

देखों कैसे नच रहे है फूल

लहरा लहरा कर पौधे बोले

चहक रहे सब खग मिलकर


धीरे धीरे बयार है डोले

आया है बसन्त ऋतुराज

सर पे जिसके ऋतु का ताज

कितना मनोहर और मनोरम


हर तरफ ख़ुशियाँ भाग गया गम

पूरी प्रकृति कर ही इस्तकबाल

मयूर ने बदली है अपनी चाल

चलो सब मिलकर करो कुछ ऐसा


सबको मिले बुद्धि और ज्ञान

बसन्त ऋतु में विराजे माता शारदा

सबका करती हैं जो कल्याण।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract