बिटियां रानी
बिटियां रानी
चाँद सी सुंदर मेरी बिटियां रानी
है वो बड़ी प्यारी सयानी
है वो मेरी न्यारी परी रानी
क्या कहूँ मैं उसकी कहानी।
छोटीसी उसकी जिंदगानी
वेस्टर्न कपड़ों की दीवानी
सबको लगती बड़ी मस्तानी
कैसे कहूं मैं उसकी कहानी।
वो ही हमारी गुड़ियारानी
वो ही हमारी लक्ष्मीरानी
बन गई वो अब डॉक्टर रानी
कैसे करूँगी बिदाई बिटियां रानी।
नैनों में आएगा भरके पानी
बोलना पडेगा हास्य भरी वाणी
चांद सी प्यारी मेरी मधुबानी
कैसे करूँ तारीफ मेरी जबानी।

