बीते को बिसारिए !!
बीते को बिसारिए !!
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
जीवनक्रम में आ बसा
नए साल का हर्ष
बीते को बिसारिए !!
पल पल गुजरा वक्त
पल गवाह मात्र
सुखी पलो की कसक
दुखी क्षणों का एहसास
और दुखी करे मन को
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
बीते को बिसारिए !!
हर पल जीएं ऐसे
न कसक रहे साथ
ना हो पश्चाताप
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
बीते को बिसारिए !!
खाली पन्ने नए साल
अवसर बन उम्मीद जगाए
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
बीते को बिसारिए !!
बीते को जपते रहना
फायदा नहीं कोई
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
बीते को बिसारिए !!
सकारात्मक हो नए साल
मौलिक व उपयोगी भरपूर ऊर्जा
आगत करे स्वागत
गत विदा सहर्ष
बीते को बिसारिए !!
