STORYMIRROR

Shashank Gupta

Inspirational Others

3  

Shashank Gupta

Inspirational Others

बीता कल

बीता कल

1 min
246

टहल रहे बादल कि मानो,

बचपन का पालना झूल रहा।

और मधमसी बारिश की फुहार,

जैसे शावर नहला रहा।।


सड़कों पे पानी, कागज़ की नाव,

और उसमें अपनी छपाक-छपाक।

सावन में डलते पेड़ पे झूले,

बचपन याद दिला रहा।।


कुछ हुए युवा तो चाय-पकौड़े,

या फिर बाइक पे सवार।

निकलते थे रपटीली सड़कों पर,

वो याराना याद आ रहा।।


कुछ रोमांस लिये दिल में प्यार,

वादियों में ढूँढ़ता।

आज उम्र का अंत पड़ाव पर,

भिगो रूह से कुछ कह रहा।।


कह रहा कि जी ले आज,

मत तू बीता कल पुकार।

बंद कर यादों की किताब,

ले ले साथ में साथी चार।।


करना है याद तो जी के कर,

जी ले हर आता एक पल।

बारिश, बादल और यादों को,

कर खुद को अर्पण हो निश्च्छल।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational