बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना
धीरज तो हम कभी न खोएं,
कैसा ही मुश्किल हो दौर।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
दूज़ी लहर पर देखो कैसे ,
अब काबू है हमने पाया।
बेढब कहर ढाएगा ये फिर ,
जो आलस तनिक दिखाया।
दूजी लहर पर देखो कैसे ,
अब काबू है हमने पाया।
बेढब कहर ढाएगा ये फिर,
जो आलस तनिक दिखाया।
इस आफत संग सिर है उठाती,
ब्लैक फंगस की आफत एक और।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
मना के रखना मन अपने को,
होए चाहे कैसी भी मज़बूरी।
डबल मास्क हम सदा लगाएं,
और रखें दो गज़ की ही दूरी।
मना के रखना मन अपने को,
होए चाहे कैसी भी मज़बूरी।
डबल मास्क हम सदा लगाएं,
और रखें दो गज़ की ही दूरी।
इधर-उधर मत भटके कोई,
बस हम तो रहें एक ही ठौर।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
अपना उल्लू करने को सीधा,
धूर्त तुमको लाखों ही बहलाएं।
पूरे जागे रह समय से हम सब,
अपनी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपना उल्लू करने को सीधा,
धूर्त तुमको लाखों ही बहलाएं।
पूरे जागे रह समय से हम सब,
अपनी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
दिशा-निर्देशों का जो करेंगे पालन,
फिर तो ना कोई लहर आएगी और।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
रखें भरोसा सब अपनों पर ,
उचित कर रहीं हैं सारी सरकार।
कुछ श्वान भौंक रहे भौंकने दो,
इन पर कुछ न वश है हमार।
रखें भरोसा सब अपनों पर ,
उचित कर रहीं सारी सरकार।
कुछ श्वान भौंक रहे भौंकने दो,
इन पर कुछ न वश है हमार।
विश्व में सुधरी छवि है भारत की,
विश्वगुरु फिर बनेगा जग सिरमौर।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
धीरज तो हम कभी न खोएं,
कैसा ही मुश्किल हो दौर।
बिगाड़ सके न कुछ भी कोरोना,
जो हम सब रखेंगे कुछ गौर।
